रांची, नवम्बर 12 -- ओरमांझी, प्रतिनिधि। चेन्नई के तमिलनाडु में आयोजित एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा 23वीं एशिया मास्टर एथलेटिक्स चैंपियनशिप पांच से नौ नवंबर 2025 तक हुई। इस अंतरराष्ट्रीय प्रतिस्पर्धा में ओरमांझी के पांचा निवासी बीरेंद्र साहू ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। बीरेंद्र के प्रदर्शन से 2026 में साउथ कोरिया में आयोजित वर्ल्ड मास्टर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में शामिल होने के लिए उनका चयन किया गया है। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय प्रतिस्पर्धा में सातवां स्थान प्राप्त किया। तमिलनाडु से लौटने पर बुधवार को लाल बहादुर शास्त्री चौक पर बीरेंद्र साहू का शौंडिक युवा मंच ओरमांझी ने स्वागत किया। कार्यक्रम में अध्यक्ष अमित राज साहू संरक्षक उमाशंकर साहू, लक्ष्मण साहू, संजय साहू, अमोद साहू, नवीन साहू, अजय साहू, शिवनारायण साहू, अमित साहू, गुड्डू पवन साहू...