नई दिल्ली, जून 3 -- दक्षिण कोरिया के 2025 के राष्ट्रपति चुनाव में बड़ा उलटफेर हुआ है। राष्ट्रपति किम मून- सू को भारी हार का सामना करना पड़ा है। लिबरल पार्टी के उम्मीदवार ली जे-म्युंग ने स्पष्ट बढ़त के साथ चुनाव जीता है और वह जल्द ही देश के नए राष्ट्रपति बनेंगे। ली जे-म्योंग पिछले साल मार्शल लॉ के दौरान नेशनल असेंबली की दीवार चढ़ने के कारण सुर्खियों में आए थे, बुधवार को पद की शपथ लेंगे। खबर लिखे जाने तक मतगणना जारी थी और 84.12 प्रतिशत वोटों की गिनती में ली जे-म्योंग को 48.31 प्रतिशत वोट मिल चुके हैं, जबकि पीपल पावर पार्टी के उम्मीदवार किम मून 42.9 प्रतिशत वोट के साथ पीछे हैं।राष्ट्रपति किम मून ने स्वीकारी हार किम मून-सू ने अपने समर्थकों और मीडिया के सामने हार स्वीकार करते हुए कहा, "मैं जनता के निर्णय को विनम्रता से स्वीकार करता हूं। निर्वा...