बुलंदशहर, अगस्त 4 -- सिंचाई विभाग में तैनात ऐई ओमकार सिंह की बेटी वानिका ने साउथ कोरिया में देश का नाम रोशन किया है। वानिका ने एशियन कुराश चैम्पियनशिप वर्ष 2025 में सिल्वर मेडल जीता है। पिता ओमकार सिंह ने बताया कि बेटी वानिका ने जूनियर बालिकाओं में 36 किलोग्राम कैटेगरी में एशियन कुराश चैम्पियनशिप शानदार प्रदर्शन किया। बेटी ने सिल्वर मेडल जीतकर नाम देश का नाम रोशन किया है। उन्होंने बताया कि इससे पहले वर्ष 2024 बेटी ने रूस में आयोजित आठवें चिल्ड्रन ऑफ एशिया कुराश गेम्स मे कांस्य पदक जीता था। वहीं सांसद डॉ. भोला सिंह आदि खिलाड़ी और जनप्रतिनिधियों ने बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...