साहिबगंज, सितम्बर 24 -- साहिबगंज। शहर में दुर्गा पूजा को लेकर तैयारी अब अंतिम चरण में हैं। शहर के करीब दो दर्जन स्थानों पर सार्वजनिक रूप से दुर्गा पूजा का आयोजन होता है। सभी स्थानों पर प्रतिमा निर्माण, पंडाल, साज-सज्जा की पूरी तैयारी है। शहर के साउथ कॉलोनी स्थित रेलवे रिक्रेशन क्लब में भी लगातार कई सालों से दुर्गा पूजा समेत कई पूजा का भव्य स्तर पर आयोजन होता है। इस साल साउथ कॉलोनी रिक्रेशन क्लब दुर्गा पूजा समिति डायमंड जुबली साल मना रहा है। इस बार यहां दुर्गा पूजा आयोजन का 75 वां साल है तो समिति इसे यादगार बनाने में जुटी हुई है। बताया जाता है कि यहां पर दुर्गा पूजा की शुरूआत पास के रेल क्वार्टर व रेल कॉलोनियों में रहने वाले रेल कर्मचारियों आदि ने शुरू किया था। उस समय रेलवे में अधिकांशत: बंगाली समुदाय के लोग थे तो यहां दुर्गा पूजा का आयोजन...