मिर्जापुर, जुलाई 11 -- मिर्जापुर, संवाददाता। देहात कोतवाली क्षेत्र के बरकछा स्थित साउथ कैंपस के सहायक प्राध्यापक के घर में घुसे चोर पर्स में रखे दो हजार रुपए और घड़ी चुरा ले गए। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। सहायक प्राध्यापक की तहरीर पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गई है। डा. अनुराधा कुमारी साउथ कैंपस बरकछा की सहायक प्राध्यापक हैं। वह परिसर स्थित न्यू टीचर्स प्लैट में अपने दो बच्चों के साथ सो रही थीं। डॉ. अनुराधा ने बताया कि रात लगभग डेढ़ बजे घर के दूसरे कमरे से कुछ आवाज सुनाई पड़ने पर नींद खुली तो देखा कि दरवाजा बाहर से बंद था। कुछ अनहोनी की आशंका होने पर तत्काल पति डा. मनीष कुमार को दूरभाष के माध्यम से सूचना दी। पति ने तत्काल कैंपस के प्राक्टोरियल बोर्ड को मामले से अवगत कराया। लगभग दस मिनट के अंदर सुरक्षाकर्मी मौके पर पहुंच गए। त...