मिर्जापुर, जनवरी 4 -- मिर्जापुर, संवाददाता राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के तहत बीएचयू के बरकछा स्थित राजीव गांधी दक्षिण परिसर के कृषि विज्ञान संस्थान की फैकल्टी ऑफ वेटरनरी एंड एनिमल साइंसेज ने स्वदेशी गंगातिरी एवं साहीवाल पशु के नस्लों के संरक्षण एवं आनुवंशिक उन्नयन के लिए एक अनुसंधान किया जा रहा है। एफवीएएस डेयरी फार्म में एक जनवरी को एक स्वदेशी सरोगेट गाय ने भ्रूण स्थानांतरण तकनीक के माध्यम से लिंग-परिक्षित वीर्य का उपयोग करते हुए, 24.5 किलोग्राम की स्वस्थ साहीवाल बछिया को जन्म दिया। यह साहीवाल नस्ल की छठी सफल संतति है। इस उपलब्धि से बनारस हिंदू विश्वविद्यालय में सहायक प्रजनन तकनीकों के प्रभावी अनुप्रयोग तथा उन्नत पशु प्रजनन अनुसंधान के क्षेत्र में सतत प्रगति हो रही है। नववर्ष के प्रथम दिन यह सफलता स्वदेशी पशुधन संसाधनों के संरक्षण एवं सं...