मिर्जापुर, नवम्बर 18 -- मिर्जापुर। काशी हिंदू विश्वविद्यालय के राजीव गांधी दक्षिणी परिसर बरकछा की छात्राओं के लिए मंगलवार को दिन खास रहा। परिसर के आचार्य प्रभारी प्रो. विनोद मिश्र ने नमस्ते बीएचयू मोबाइल ऐप की विधिवत लांचिंग की। इस अवसर पर आचार्य प्रभारी ने कहा कि बीएचयू में अध्ययनरत छात्राओं की सुरक्षा की दिशा में नमस्ते बीएचयू मोबाइल ऐप पर सेफ्टी अलर्ट बटन के सफल कार्यान्वयन महत्वपूर्ण कदम है। आपातकालीन परिस्थिति में छात्राओं के नमस्ते बीएचयू के मोबाइल ऐप पर सेफ्टी अलर्ट बटन दबाते ही कंट्रोल रूम में रियल टाइम लोकेशन के साथ त्वरित अलर्ट प्राप्त हो जाएगा। इसके बाद फौरन सिक्योरिटी गार्ड लोकेशन पर पहुंच जाएंगे। छात्रा को जिस भी तरह की मदद होगी उसे तत्काल उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि नमस्ते बीएचयू मोबाइल एप में 2700 एकड़ में फैले सा...