मिर्जापुर, नवम्बर 18 -- मिर्जापुर। राजीव गांधी साउथ कैंपस काशी हिन्दू विश्वविद्यालय की छात्राएं भी अब भयमुक्त होकर कैंपस परिसर में रह सकेंगी। अपने घर परिवार से दूर रहकर छात्रावास में रहे ज्ञानार्जन कर रही छात्राओं की सुरक्षा के लिए ऐसी सुरक्षा बटन इजाद की गई है कि बटन दबाते ही प्रॉक्टोरियल बोर्ड का कंट्रोल रूम सक्रिय हो पलक लोकेशन पर धमक पड़ेगा। यह सुरक्षा बटन होगा नमस्ते बीएचयू। आपात स्थिति में नमस्ते बीएचयू त्चरित सुरक्षा प्रदान करेगा। दरअसल, काशी हिन्दू विश्वविद्यालय बनारस के मुख्य परिसर में तीन अगस्त को विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. अजीत कुमार चतुर्वेदी ने इमरजेंसी सेफ्टी बटन नमस्ते बीएचयू में लांच किया। तीन सितंबर से अबतक यानि लगभग ढाई महीने में लगभग 108 छात्राओं ने सेफ्टी बटन का सहायता के लिए उपयोग किया। यह पहल काशी हिन्दू विश्वविद्...