मिर्जापुर, दिसम्बर 3 -- मिर्जापुर, संवाददाता बरकछा स्थित साउथ कैंपस के छात्र की मौत से आक्रोशित साथी छात्रों का चक्का जाम 20 घंटे बाद बुधवार की सुबह दोपहर समाप्त हो गया। छात्रों का प्रतिनिधिमंडल वाराणसी बीएचयू के वीसी से मुलाकात करेगा। इसमें वह मृत छात्र के परिवार के सदस्य को नौकरी, एक करोड़ रुपए और कैंपस में व्याप्त दुर्व्यवस्थाओं में सुधार की मांग को रखेंगे। चक्का जाम समाप्त होने के बाद प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों ने राहत की सांस ली। बरकछा साउथ कैंपस के बीएससी एग्रीकल्चर के छात्र राजस्थान के कोटा निवासी अनिल मीणा की मंगलवार हार्ट अटैक से मौत हो गई थी। मौत से आक्रोशित साथी छात्रों ने साउथ कैंपस प्रशासन पर उपचार में लापरवाही का आरोप लगाया और जमकर बवाल किया। हंगामा और प्रदर्शन करने के बाद साउथ कैंपस परिसर के सभी मार्ग और मिर्जापुर सोनभद्र...