मिर्जापुर, दिसम्बर 4 -- मिर्जापुर। बीएचयू के साउथ कैंपस के बीएससी (कृषि) के छात्र की मौत के मामले की जांच के लिए दो कमेटी गठित की जाएगी। इनमें एक कमेटी छात्र की मौत के मामले की जांच करेगी। वहीं, दूसरी कमेटी साउथ कैंपस की चिकित्सा व्यवस्था को उच्चीकृत किए जाने के संबंध में रिपोर्ट तैयार कर आचार्य प्रभारी प्रो. विनोद कुमार मिश्र को सौंपेगी। आचार्य प्रभारी रिपोर्ट को विश्वविद्यालय प्रशासन को भेज देंगे। दोनों जांच कमेटी की रिपोर्ट पर अंतिम निर्णय विश्वविद्यालय प्रशासन करेंगा। मंगलवार को साउथ कैंपस के बीएससी (कृषि) के तृतीय वर्ष के छात्र अनिल कुमार मीणा की हार्ट अटैक से मृत्यु हो गई थी। इस घटना के बाद साउथ कैंपस के छात्र-छात्राओं ने हंगामा शुरू कर दिए। छात्र-छात्राएं कैंपस से बाहर निकलकर मिर्जापुर-सोनभद्र मार्ग को जाम कर दिए। यह मार्ग मंगलवार ...