नई दिल्ली, मई 30 -- बॉलीवुड एक्टर सलमान खान की फिल्म सिकंदर रिलीज हुई थी। सलमान की सिकंदर फैंस पर अपना जादू नहीं चला पाई थी, लेकिन फैंस को सलमान खान के अगले प्रोजेक्ट का इंतजार था। सिकंदर की रिलीज के बाद खबर आई थी कि सलमान खान फिल्ममेकर अपूर्वा लाखिया की वॉर ड्रामा फिल्म में नजर आएंगे। अब सलमान खान के फैंस के लिए एक और खुशखबरी है। सलमान खान मलयालम फिल्ममेकर महेश नारायण के साथ एक बड़ी एक्शन फिल्म को लेकर हाथ मिला सकते हैं। क्या होगा सलमानन खान का अगला प्रोजेक्ट? पीपिंगमून के मुताबिक, अभी कुछ भी कंफर्म नहीं है, लेकिन सलमान खान बेसिक कॉन्सपेट में दिलचस्पी ले रहे हैं और जल्द ही स्क्रिप्ट के पूरे नरेशन को सुन सकते हैं। रिपोर्ट में आगे कहा गया,"ये सलमान खान की आज तक की सबसे ज्यादा कमर्शियल ओरिएंटेडेट स्क्रिप्ट होगी। उन्होंने अभी हां नहीं कहा है...