नई दिल्ली, अक्टूबर 16 -- इंडियन रेलवे केटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन ने नई भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन पैकेज लांच की है। जिसमे वो भारत के तीर्थ स्थलों की सैर कराएगा। नये टूर पैकेज में ये ट्रेन दक्षिण भारत के पांच राज्यों में मौजूद प्रमुख मंदिरों और तीर्थ स्थलों का दर्शन कराएगा। इस टूर पैकेज का नाम है रामेश्वरम-तिरुपति दक्षिण दर्शन यात्रा। 9 दिन और 10 रात के इस टूर पैकेज में भारत गौरव ट्रेन साउथ के लगभग 5 राज्यों में ट्रैवल करवाएगी। तो जान लें कब से होगी इस टूर पैकेज की बुकिंग साथ ही किराये से जुड़ी जरूरी डिटेल।आईआरसीटीसी की नई भारत गौरव ट्रेन का क्या है रूट आईआरसीटीसी की नई भारत गौरव ट्रेन की जर्नी आंध्रा प्रदेश से स्टार्ट होगी। जहां पर भक्त वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर के दर्शन करेंगे और साथ ही देवी पद्मावती टेंपल के भी दर्शन करवाए जाएंगे। इसके बा...