नई दिल्ली, जुलाई 11 -- साउथ की एक फिल्म आई है। इस फिल्म की आईएमडीबी रेटिंग 7.1 है। फिल्म के मेन लीड एक भिखारी का किरदार निभा रहे हैं और वह अमीर बिजनेसमैन से टक्कर लेते हैं। दिलचस्प बात ये है कि भिखारी का किरदार रजनीकांत के दामाद धनुष निभा रहे हैं और धनुष ने इस फिल्म में अपने करियर की सबसे बेहतरीन एक्टिंग की है।नागार्जुन का रिएक्शन 'कुबेरा' में धनुष का अभिनय देखकर दर्शक हैरान हो गए हैं। इस फिल्म में उन्होंने देवा नाम के एक भिखारी का किरदार निभाया है। जब सेट पर धनुष भिखारी के गेटअप में नागार्जुन के सामने गए तो उन्हें धनुष को पहचानने में 2-3 मिनट का वक्त लगा गया। यह बात खुद नागार्जुन ने एक इंटरव्यू में कही थी। उन्होंने कहा था, "फर्स्ट डे जब मैं शूटिंग पर आया तो मुझे धनुष को ढूंढने में 2-3 मिनट लग गए। वो अपने किरदार में पूरी तरह घुल गए थे।"बॉ...