नई दिल्ली, जनवरी 13 -- ओटीटी पर साउथ की एक क्राइम कॉमेडी फिल्म आने वाली है। ये फिल्म 19 दिसंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। वहीं 16 जनवरी के दिन जी5 पर दस्तक देने जा रही है। खास बात ये है कि इस फिल्म की आईएमडीबी रेटिंग 9.6 है। इतना ही नहीं, इसके रिव्यूज भी अच्छे आए हैं। लोग और फिल्म क्रिटिक्स, दोनों ने इस फिल्म की तारीफ की है।फिल्म का नाम इस फिल्म का नाम 'गुरराम पापी रेड्डी' है। पहले तो ये फिल्म अपने अनोखे टाइटल की वजह से चर्चा में आई थी, लेकिन रिलीज होने के बाद ये फिल्म डार्क कॉमेडी की वजह से लाइमलाइट में बनी रही। इस फिल्म में नरेश अगस्त्य (Naresh Agastya) और फरिआ अब्दुल्ला (Faria Abdullah) लीड रोल में हैं। इसे मुरली मनोहर ने डायरेक्ट किया है।फिल्म की कहानी कहानी गुरराम पापी रेड्डी (नरेश अगस्त्य) के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपनी च...