नई दिल्ली, अप्रैल 29 -- साउथ के सुपरस्टार नानी अपनी अगली एक्शन ड्रामा फिल्म हिट 3 को लेकर तैयार हैं। यह इस सीरीज की तीसरी फिल्म होने जा रही है। इसे एक मई को रिलीज किया जाएगा। इस बीच, अब उन्होंने सलमान खान के उस बयान पर रिएक्ट किया है, जिसमें एक्टर ने कहा था कि साउथ इंडियन ऑडियंस आमतौर पर बॉलीवुड फिल्में नहीं देखती है। सलमान के इस कमेंट से नानी सहमत नहीं हैं।क्या बोले नानी डीएनए को दिए इंटरव्यू में नानी ने कहा, 'वह (हिंदी) ऑरिजनल है, यह (साउथ) बाद में आया। ये साउथ को जो प्यार मिल रहा है, वो हाल में ही हुआ है। मगर जो बॉलीवुड को प्यार मिलता है साउथ में, वो तो कई दशकों से होता आ रहा। वहां हर आदमी को आप पूछेंगे कि आपकी फेवरेट हिंदी फिल्म कौन सी है, तो वे अमिताभ बच्चन के साथ अपने बचपन की यादों के बारे में बताएंगे। वे कई सारी फिल्मों के बारे में...