अररिया, मई 21 -- जापान में होने वाले वर्ल्ड चैंपियनशिप प्रतियोगिता में हुआ चयन फारबिसगंज, एक संवाददाता अररिया जिला कराटे एसोसिएशन के खिलाड़ी व सेवानिवृत्त अपर जिला व सत्र न्यायाधीश वशिष्ट प्रसाद सिंह एवं के पुत्र किरण देवी के पुत्र ठाकुर आदित्य ने 13 वें साउथ एशिया कराटे चैंपियनशिप प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीत कर अंतराष्ट्रीय स्तर पर अपने परिजनों सहित भारत देश का नाम रोशन किया है। उक्त अंतरराष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता बीते 17 और 18 मई को यूपी के मेरठ शहर में संपन्न हुई, जिसमें दिल्ली,उत्तर प्रदेश,पंजाब,कोलकाता, तेलंगाना और उत्तराखंड सहित विभिन्न राज्यों से करीब 5 सौ से ज्यादा प्रतिभागियों ने भाग लिया। रेंशी एडवोकेट शमसाद अंसारी के कुशल मार्गदर्शन में आदित्य ने असाधारण कौशल और दृढ़ संकल्प का प्रदर्शन करते हुए राज्य के अन्य प्रतिस्पर्धियों क...