नई दिल्ली, अक्टूबर 16 -- साउथ एशियन यूनिवर्सिटी में बीटेक छात्रा से सामूहिक यौन शोषण के मामले में अब तक पुलिस के हाथ खाली हैं। धमकी भरे ई-मेल के आईपी एड्रेस की मदद से पुलिस आरोपियों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है। आशंका जताई जा रही है कि सारे ई-मेल और मैसेज एक ही लोकेशन से किए गए हैं। पुलिस अब पीड़िता के लैपटॉप और मोबाइल फोन में मौजूद डाटा की जांच कर आरोपियों का पता लगाने का प्रयास कर रही है। पुलिस का कहना है कि पीड़िता की सीडीआर के अलावा यूनिवर्सिटी परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज और सुरक्षाकर्मियों से पूछताछ में कई टीमें जुटी हैं। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, पूरी वारदात के घटनाक्रम को गहनता के साथ समझने के लिए पुलिस मंगलवार रात दोबारा पीड़िता को घटनास्थल पर लेकर गई थी। इस दौरान पीड़िता द्वारा बताए गए तथ्यों के आधार पर वारदातस्थल के ...