मुंगेर, नवम्बर 21 -- जमालपुर। निज प्रतिनिधि केंद्रीय विद्यालय जमालपुर के विद्यार्थी शिवम कुमार और केसर रानी का चयन आगामी सीनिय गर्ल्स एवं बॉयज साउथ एशियन गोल शॉट बॉल चैंपियनशिप के लिए किया गया है। इससे विद्यालय प्रशासन में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है। यह आयोजन आगामी 16 से 19 दिसंबर के बीच काठमांडू, नेपाल में होना तय हुआ है। यहां एशियाई देशों खिलाड़ी अपने देश के लिए खेलेंगे। इससे पहले पूरी टीम के तैयारी के लिए कैम्प का आयोजन महाराष्ट्र में आगामी 25 नवंबर से 13 दिसंबर के बीच किया जाएगा। यह जानकारी विद्यालय के खेल प्रशिक्षक संतोष कुमार, राकेश एवं कुंदन ने सामूहिक रूप से दी है। उन्होंने बताया कि विद्यालय प्रबंधन के अनुसार, सीनियर गर्ल्स और ब्वायज दोनों टीमों ने क्षेत्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए चयनकर्ताओं का ध्यान आकर्षित किया। विद्यार्थ...