गिरडीह, अप्रैल 21 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। वर्ल्ड फूनाकोसी सॉतोकान कराटे एसोसिएशन झारखंड के तत्वाधान में गिरिडीह में चल रहे दो दिवसीय साउथ एशियन कराटे चैंपियनशिप का समापन रविवार को पुरस्कार वितरण के साथ हो गया। 78 गोल्ड मेडल जीतकर नेपाल ओवरऑल चैंपियन बना। नेपाल सेंसई गुरु की टीम ने बाजी मारी। भारत 72 गोल्ड मेडल के साथ दूसरे और मलेशिया 58 गोल्ड मेडल के साथ तीसरे स्थान पर रहा। गिरिडीह में आयोजित दो दिवसीय कराटे प्रतियोगिता के दूसरे दिन का मुकाबला कोयरीडीह स्थित एसआईटी परिसर में खेला गया। पहले दिन शनिवार को नगर भवन में मुकाबला हुआ था। कपूर सिंह मार्शल आर्ट एकाडेमी व कराटे एसोसिएशन के सेंसई उज्जवल सिंह ने बताया कि बालक व बालिका वर्ग में प्रतियोगिता आयोजित हुई। साउथ एशियन कराटे प्रतियोगिता में भारत के अलावा नेपाल, भूटान, अफगानिस्तान और मलेशिया क...