कानपुर, नवम्बर 5 -- कानपुर दक्षिण। किदवईनगर के साउथ एक्स मॉल में बनी वाइन शॉप से महंगी शराब चुराने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। वह अपनी प्रेमिका के साथ सोमवार को शराब चुराने पहुंचा था तो कर्मचारियों ने पकड़ लिया। उसकी प्रेमिका मौके से फरार हो गई। विकास नगर निवासी राघवेंद्र पांडेय की साउथ एक्स मॉल में ग्लोबन वाइन नाम से दुकान है। राघवेंद्र ने बताया कि कई महीनों से दुकान से महंगी शराब की बोतलें चोरी हो रही थीं। कैमरे देखे तो उसमें युवक-यवती बोतलें चुराते दिखे। सोमवार को फिर दोनों दुकान पहुंचे और कर्मचारियों को बातों में उलझाने के बाद युवक ने शराब उठा ली। इसी बीच युवती ने शराब की बोतल अपने कपड़ों में छिपा ली और युवक एक बोतल का भुगतान करके बाहर आ गया। इसी बीच युवती ने चोरी की शराब की बोतल युवक को थमा दी और स्कूटी लेने चली गई। ...