नई दिल्ली, सितम्बर 14 -- नॉर्थ हो या साउथ, ब्यूटी निखारने के लिए हर जगह नेचुरल चीजों का इस्तेमाल किया जाता है। साउथ में महिलाएं अपने बालों से लेकर स्किन की केयर करने लिए नारियल के तेल और हल्दी जैसी नेचुरल चीजों पर भरोसा करती हैं। यहां तक कि साउथ इंडिया में शादी-विवाह के स्पेशल मौके पर खास तरह का उबटन लगाती है। जो हल्दी, चंदन और बेसन को मिलाकर तैयार किया जाता है। महिलाएं इन ब्यूटी रिचुअल्स को सालों से चला रही हैं और आगे की जनरेशन को पास कर रही है। डेली लाइफ में इन देसी चीजों की मदद से अपनी सुंदरता को निखारती हैं।नारियल का तेल नारियल का तेल साउथ में खाने-पीने से लेकर स्किन और हेयर की देखभाल में शामिल रहता है। हल्के गुनगुने नारियल के तेल से सिर की मालिश करने से ना केवल ब्लड सर्कुलेशन स्कैल्प में बढ़ता है। बल्कि ह्यूमिड वेदर में होने वाली बाल...