सैंटियागो, मई 2 -- Earthquake in Argentina Chile: हाल ही में थाईलैंड और म्यांमार में तबाही मचाने के बाद शुक्रवार को साउथ अमेरिका के कई देशों में जोरदार भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। यूनाइटेड स्टेट्स जियोलॉजिकल सर्वे ने बताया है कि शुक्रवार को चिली और अर्जेंटीना के दक्षिणी तटों पर 7.4 तीव्रता का भूकंप आया। जानकारी के मुताबिक भूकंप का केंद्र अर्जेंटीना के उशुआइया से 219 किलोमीटर दक्षिण में समुद्र के नीचे था। वहीं केंद्र केप हॉर्न और अंटार्कटिका के बीच महज 10 किमी की गहराई पर होने की वजह से आस-पास के इलाकों में सुनामी का अलर्ट जारी कर दिया गया है। चिली के अधिकारियों ने देश के सुदूर दक्षिण के पूरे तटीय भाग को खाली करने का आदेश जारी कर दिया है। चिली की राष्ट्रीय आपदा निवारण और प्रतिक्रिया सेवा ने कहा है कि देश के दक्षिणी सिरे पर मैगलन क्षेत्...