नई दिल्ली, दिसम्बर 1 -- इंडिया वर्सेस साउथ अफ्रीका वनडे में भारत ने 349 रन बोर्ड पर लगाने के बावजूद मात्र 17 रनों से जीत दर्ज की। विराट कोहली के ऐतिहासिक शतक के दम पर भारत ने पहले बैटिंग करते हुए साउथ अफ्रीका के सामने 350 रनों का टारगेट रखा था। कोहली के वनडे करियर का यह 52वां शतक था। इस स्कोर का पीछा करते हुए मेहमान टीम ने महज 11 रन पर तीन विकेट गंवा दिए थे, जिसमें से पहले 2 विकेट हर्षित राणा ने पारी के दूसरे ही ओवर में हासिल किए थे। टीम इंडिया के बैटिंग कोच का मानना है कि अगर हर्षित राणा शुरुआती ओवर में साउथ अफ्रीका को बैकफुट पर नहीं धकेलते तो मेहमान टीम आसानी से 350 के टारगेट को चेज कर लेता। यह भी पढ़ें- कोहली ने जीता 70वां POTM अवॉर्ड, आने लगी सचिन का वर्ल्ड रिकॉर्ड टूटने की आहट हर्षित राणा ने नई गेंद से कमाल दिखाया और अपने पहले ही ओवर...