नई दिल्ली, अक्टूबर 14 -- बांग्लादेश की टीम आईसीसी वुमेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 में शानदार खेल दिखा रही है। पाकिस्तान के खिलाफ उलटफेर करने के बाद टीम ने इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका जैसी बड़ी टीमों को भी टक्कर दी है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ सोमवार, 13 अक्टूबर को हुए रोमांचक मैच में हार का सामना करने के बाद बांग्लादेश की टीम टूट गई और उनके खिलाड़ी फूट-फूट कर रोने लगे। इसका खुलासा खुद बांग्लादेश की कप्तान निगार सुल्ताना ने मैच के बाद किया। बांग्लादेश को साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 गेंदें शेष रहते 3 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। एक समय ऐसा था जब बांग्लादेश ने 232 रनों को डिफेंड करते हुए साउथ अफ्रीका के 5 विकेट 78 के स्कोर पर गिरा दिए थे, मगर वह निचले क्रम के बल्लेबाजों को आउट नहीं कर पाए। यह भी पढ़ें- WTC में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले एशियाई बल्लेब...