सोनभद्र, दिसम्बर 27 -- सोनभद्र, संवाददाता। राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के विचपई मोहाल में स्थित एक बंद घर में चोरी करने घुसे चोर को साउथ अफ्रीका में बैठे मकान मालिक के बडे़ पुत्र ने सीसीटीवी कैमरे में देखा। उसकी सूचना पर पड़ोसियों और पुलिस ने घर को घेर लिया। इसी बीच चोर छत से कूदकर भागने लगा तो पुलिस ने उसे दौड़ाकर पकड़ लिया और उसके पास से चोरी का सामान भी बरामद किया। राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के विचपई मोहाल वार्ड तीन निवासी गौरीशंकर पांडेय की माताजी का देहांत रविवार को होने के कारण परिवार के लोग घर में ताला बंद कर झारखंड के बंशीधर गढ़वा गए थे। गौरीशंकर का बड़ा बेटा रवि कुमार पांडेय साउथ अफ्रीका में रहता है। माताजी का देहात होने के कारण गौरीशंकर पांडेय अपने छोटे बेटे शशि पांडेय और पूरे परिवार को लेकर रविवार को ही बंशीधर, गढ़वा झारखंड चले गए थ...