नई दिल्ली, जून 15 -- साउथ अफ्रीका के लिए शनिवार 14 जून का दिन शानदार और यादगार रहा, जब उन्होंने 27 साल के बाद आईसीसी टूर्नामेंट जीता। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप यानी डब्ल्यूटीसी 2025 के फाइनल में साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को पांच विकेट से हराया। टेस्ट चैंपियनशिप हारने के बावजूद ऑस्ट्रेलिया की टीम अभी भी टेस्ट की बादशाह है। आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया नंबर वन की कुर्सी पर काबिज है, जबकि डब्ल्यूटीसी का फाइनल जीतने के बावजूद साउथ अफ्रीका के पास नंबर वन की कुर्सी नहीं है। डब्ल्यूटीसी का फाइनल जीतने का फायदा साउथ अफ्रीका को जरूर मिला है और टीम आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में तीसरे से दूसरे स्थान पर पहुंच गई है। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया से 9 अंक पीछे है। ऑस्ट्रेलिया के खाते में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल हारने के बावजूद 123 पॉइंट्स हैं, जबकि...