नई दिल्ली, मार्च 1 -- आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का चौथा और आखिरी सेमीफाइनलिस्ट कंफर्म हो गया है। साउथ अफ्रीका ने शनिवार को सेमीफाइनल में धमाकेदार एंट्री मारी। ग्रुप-बी का हिस्सा साउथ अफ्रीका ने अपने आखिरी लीग मैच में इंग्लैंड को 7 विकेट से रौंदा। इंग्लैंड की टीम कराची के मैदान पर 38.2 ओवरों में महज 179 रनों पर ऑलआउट गई। जवाब में साउथ अफ्रीका ने 29.1 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर आसानी से टारगेट चेज कर लिया। वहीं, अफगानिस्तान के अरमान चकनाचूर हो गए हैं। दरअसल, सेमीफाइनल की दौड़ से पहले ही बाहर हो चुके इंग्लैंड को रन-रेट के आधार पर अफगानिस्तान को क्वालीफाई करने का मौका देने के लिए कम से कम 207 रन से जीत की जरूरत थी लेकिन ऐसा नहीं हो सका। इंग्लैंड ने हार का 'ट्रिपल गम' झेला है। इंग्लैंड लीग चरण में एक भी मैच नहीं जीत सका। इंग्लैंड को साउथ...