नई दिल्ली, जुलाई 14 -- जिम्बाब्वे में T20 ट्राई-सीरीज शुरू हो चुकी है, जो मेजबान जिम्बाब्वे के अलावा साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही है। सीरीज का पहला मैच जिम्बाब्वे और साउथ अफ्रीका के बीच हरारे में खेला गया। इस मुकाबले में साउथ अफ्रीका की टीम ने 5 विकेट से जीत दर्ज की और टी20 त्रिकोणीय सीरीज का आगाज धमाकेदार अंदाज में किया। इस मुकाबले में साउथ अफ्रीका के बेबी एबी डिविलियर्स कहे जाने वाले डेवाल्ड ब्रेविस ने तूफानी 41 रन बनाए, जिसमें 5 छक्के शामिल थे। डेवाल्ड ब्रेविस ने 17 गेंदों में 1 चौके और 5 छक्कों की मदद से 41 रन बनाए। उनका स्ट्राइक रेट 241.18 का था। ब्रेविस की इसी पारी की बदौलत साउथ अफ्रीका ने 142 रनों का लक्ष्य 16वें ओवर में ही हासिल कर लिया। इस मुकाबले में साउथ अफ्रीका की टीम के कप्तान रासी वैन डर डुसेन ने टॉस जीतकर ग...