नई दिल्ली, दिसम्बर 7 -- साउथ अफ्रीका की टीम के कप्तान टेम्बा बावुमा ने मैच और सीरीज हारने पर बयान दिया है। उन्होंने बताया है कि उनकी टीम को हार का सामना क्यों करना पड़ा? कप्तान टेम्बा बावुमा ने माना है कि बोर्ड पर रन नहीं थे और इसका दबाव गेंदबाजी में भी दिखा। पिछले दो मैचों में बल्लेबाजी अच्छी थी, लेकिन इस मैच में हमने गलतियां कीं। इस मैच और सीरीज को टेम्बा बावुमा ने रेट भी किया है। टेम्बा बावुमा ने ये भी माना है कि ओस के कारण दूसरी पारी में बल्लेबाजी इस सीरीज में आसान रही। टेम्बा बावुमा ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन सेरेमनी में कहा, "हम आज इस मैच को और भी ज्यादा रोमांचक बनाना चाहते थे। मुझे लगता है कि सच तो यह है कि बैटिंग के नज़रिए से, हमारे पास बोर्ड पर काफी रन नहीं थे। मुझे लगता है कि जैसा कि इस सीरीज में रहा है, लाइट्स में बॉल स्किड होने ...