कोलकाता, नवम्बर 15 -- साउथ अफ्रीका के बल्लेबाजी कोच एशवैल प्रिंस ने भारत के खिलाफ पहले टेस्ट के पहले दिन शुक्रवार को बल्लेबाजों की नाकामी के लिए ईडन गार्डंस की पिच से मिलने वाले असमान उछाल को कसूरवार ठहराया। जसप्रीत बुमराह के पांच विकेट की मदद से भारत ने साउथ अफ्रीका को दो सत्र में ही 159 रन पर आउट कर दिया। दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया ने यशस्वी जायसवाल के विकेट के नुकसान पर 37 रन बोर्ड पर लगा दिए हैं। साउथ अफ्रीका के पास अभी भी 122 रनों की बढ़त है। यह भी पढ़ें- बाबर आजम ने शतक के बाद कॉपी किया विराट कोहली का सेलिब्रेशन? हुए बुरी तरह ट्रोल प्रिंस ने पहले दिन के खेल के बाद कहा, ''शुरू में ही संकेत मिल गए थे कि पिच से उछाल असमान रहेगा। जब आपको लगता है कि बल्लेबाज 20-30 रन बनाकर आत्मविश्वास में इजाफा करेगा लेकिन यहां समान उछाल नहीं होन...