नई दिल्ली, नवम्बर 14 -- इंडिया वर्सेस साउथ अफ्रीका पहला टेस्ट कोलकाता के ईडन गार्डन्स मैदान पर खेला जा रहा है। इस मैच में मेहमान टीम के कप्तान टेंबा बावूमा ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला लिया है। बावूमा ने बताया कि टीम के सबसे अनुभवी तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा यह टेस्ट मैच नहीं खेल रहे हैं। वह चोट के चलते पहले टेस्ट से बाहर हैं। वहीं जब भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने अपनी प्लेइंग XI का ऐलान किया तो हर किसी की आंखें चढ़ गई, क्योंकि टीम इंडिया यह टेस्ट 1-2 नहीं बल्कि चार स्पिनर्स -वॉशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल और कुलदीप यादव- के साथ खेल रही है।इंडिया वर्सेस साउथ अफ्रीका टेस्ट लाइव स्कोर यहां देखें ईडन गार्डन्स मुकाबले से पहले ट्रेनिंग के दौरान रबाडा की पसली में चोट लग गई थी, जिसकी वजह से वह इस टेस्ट मैच से बहार हो गए हैं। रबाडा...