नई दिल्ली, जून 29 -- जिम्बाब्वे और साउथ अफ्रीका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज का पहला टेस्ट मैच में बुलावायो में खेला जा रहा है। एक दिन का खेल खत्म हो चुका है और दूसरे दिन का खेल जारी है। इसी दौरान मेजबान जिम्बाब्वे की टीम का एक खिलाड़ी मैच से बाहर हो गया है, जिसने थोड़ी बहुत बल्लेबाजी भी की है। यही कारण है कि अब जिम्बाब्वे के लिए 12वां खिलाड़ी भी बल्लेबाजी करेगा। दरअसल, साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन की सुबह ब्रायन बेनेट के सिर पर चोट लगी और वे पहले टेस्ट मैच से बाहर हो गए। ओपनर ब्रायन बेनेट को रविवार की सुबह हेलमेट पर गेंद लगी थी, जिससे उनको कनकशन (बेहोशी) की थोड़ी सी समस्या हुई। यही कारण है कि जिम्बाब्वे को उनके रिप्लेसमेंट का ऐलान करना पड़ा। जिम्बाब्वे की पारी के छठे ओवर में क्वेना मफाका की...