नई दिल्ली, जून 14 -- WTC फाइनल के तीसरे दिन साउथ अफ्रीका ने ऐसी तबाही मचाई जिसे देखने के बाद पूरी दुनिया हैरान है। ऑस्ट्रेलिया ने अफ्रीकी टीम के सामने जीत के लिए 282 रनों का टारगेट रखा है। पहली पारी में 138 रन पर ढेर होने वाली साउथ अफ्रीका से किसी को उम्मीद नहीं थी टीम 200 रन का आंकड़ा भी छू पाएगी। मगर एडेन मार्करम और टेंबा बावुमा की शानदार बल्लेबाजी के दम पर टीम ने ऐसा कर दिखाया। तीसरे दिन का खेल खत्म होते-होते साउथ अफ्रीका ने 2 विकेट के नुकसान पर 213 रन बोर्ड पर लगा दिए हैं। हालांकि उनका काम अभी तक खत्म नहीं हुआ है क्योंकि जीत उनसे अभी भी 69 रन दूर है। यह भी पढ़ें- एडेन मार्करम ने WTC फाइनल में शतक जड़ जगाई उम्मीद, क्या SA मिटा पाएगा ये कलंक! तीसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद साउथ अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने टेस्ट क्रिकेट ...