समस्तीपुर, सितम्बर 11 -- समस्तीपुर। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के समस्तीपुर रोसड़ा मुख्य मार्ग पर बिशनपुर वार्ड 6 मलहटोली में मंगलवार की रात चोरों ने साउंड सिस्टम गोदाम में पीछे से दीवाल तोड़कर बड़ी चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोरों ने दुकान से करीब 35 अंम्प्लीफायर मशीन समेत कई लाख रुपये मूल्य के सामान की चोरी कर ली। चोरी हुए सामानों का अनुमानित मूल्य करीब 10 लाख रुपये आंकी गयी है। वारदात को अंजाम देने से पहले चोरों ने सीसीटीवी का वायर काट दिया और डीवीआर भी साथ लेते चले गए। घटना की जानकारी बुधवार की सुबह तब हुई जब घर से लोग उठकर शौच जाने के निकले। बताया गया है कि देर रात बगल के घर में जन्मदिन को लेकर तेज आवाज में गाना बज रहा था, जिसके कारण किसी को भी दीवार काटने व मशीन उठाने की आवाज सुनाई नहीं दी। चोर खराब मशीनों को छोड़कर बाकी सभी ले गए। घटना के ...