गाजीपुर, जून 13 -- खानपुर। साई हैदराबाद हॉस्टल में चयन के बाद तीन बेटियों का शुक्रवार को करमपुर के मेघबरन स्टेडियम में प्रबंधक व पूर्व सांसद राधेमोहन सिंह ने सम्मानित किया। तीनों महिला खिलाड़ियों को हॉकी दी गई। पूर्व सांसद ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। इसके पूर्व शिवांगी सिंह, चंद्रमुखी व मानसी सागर ने स्टेडियम के संस्थापक स्व. तेज बहादुर सिंह की तस्वीर पर माल्यार्पण किया। इस दौरान कोच पूजा सिंह, इंद्रदेव राजभर, सुजीत तिवारी ,मनोज सिंह, रमेश भारद्वाज अदालत यादव, राम प्रवेश सिंह और छांगुर सिंह आदि लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...