नई दिल्ली, अप्रैल 10 -- IPL 2025 Orange Purple Cap Updated List: गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच आईपीएल 2025 का 23वां मुकाबला बुधवार रात अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया। इस मैच को 58 रनों से अपने नाम कर जीटी ने सीजन की लगातार चौथी जीत दर्ज की। इस जीत के साथ टीम आईपीएल 2025 पॉइंट्स टेबल में भी पहला पायदान हासिल करने में कामयाब रही। गुजरात की जीत में अहम भूमिका सलामी बल्लेबाज साई सुदर्शन ने निभाई जिन्होंने 53 गेंदों पर 8 चौकों और 3 गगनचुंबी छक्कों की मदद से 82 रनों की धुआंधार पारी खेली। उनको इस पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से भी नवाजा गया। साई सुदर्शन ने इसी के साथ ऑरेंज कैप में भी लंबी छलांग लगाई है। वहीं साई किशोर और मोहम्मद सिराज जैसे उनके गेंदबाजों ने पर्पल कैप के लिए भी दावेदारी ठोकी है। आईए एक नजर डालते...