नई दिल्ली, अप्रैल 7 -- IPL 2025 Orange Purple Cap Updated List: सनराइजर्स हैदराबाद वर्सेस गुजरात टाइटंस आईपीएल 2025 के 19वें मुकाबले के बाद ऑरेंज कैप और पर्पल कैप की रेस में कुछ बदलाव देखने को मिले हैं। गुजरात के कप्तान शुभमन गिल ने इस मैच में 61 रनों की नाबाद पारी खेली। इस पारी के दम पर वह ऑरेंज कैप की रेस में शामिल टॉप-10 बल्लेबाजों में अपनी जगह बनाने में कामयाब रहे हैं। गिल के नाम अब इस सीजन 4 मैचों में 146 रन हो गए हैं और वह 9वें पायदान पर हैं। वहीं साई किशोर के पास निकोलस पूरन से ऑरेंज कैप छीनने का शानदार मौका था, मगर वह चूक गए। मोहम्मद सिराज ने एसआरएच के खिलाफ 4 विकेट लेकर पर्पल कैप पर दावेदारी ठोकी है। आईए एक नजर मौजूदा ऑरेंज कैप और पर्पल कैप की लिस्ट पर डालते हैं- यह भी पढ़ें- GT को पॉइंट्स टेबल में जबरदस्त फायदा, टॉप-2 में हुई एं...