नई दिल्ली, अप्रैल 12 -- IPL 2025 के ऑरेंज कैप की रेस शनिवार को उस समय और भी ज्यादा दिलचस्प हो गई, जब इस सीजन सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 2 बल्लेबाज आमने-सामने थे। लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए निकोलस पूरन खेल रहे थे, जो ऑरेंज कैप की रेस में सबसे आगे थे, जबकि गुजरात टाइटन्स के लिए साई सुदर्शन खेल रहे थे। वे इस मैच से पहले आईपीएल 2025 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज थे। हालांकि, मैच के दौरान पहले निकोलस पूरन से ऑरेंज कैप छिनी और उनको बीच मैच में ऑरेंज कैप उतारनी पड़ी, क्योंकि जैसे ही 16 रन साई सुदर्शन ने पहली पारी में बनाए तो वे निकोलस पूरन से आगे निकल गए। पारी खत्म होने के बाद साई सुदर्शन 41 रन आगे निकोलस पूरन से निकल गए थे। यही कारण था कि पारी के बीच में उनको ऑरेंज कैप मिली और वे ऑरेंज कैप के साथ फील्डिंग करने उतरे। यह भी पढ़ें-...