नई दिल्ली, जून 4 -- IPL 2025 Orange Cap Purple Cap Updated List: आईपीएल 2025 का समापन हो गया। तमाम खिलाड़ियों ने अपने बल्ले और गेंद का दम दिखाया। आखिर में चैंपियन बनी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु। वहीं, ऑरेंज कैप सजी गुजरात टाइटंस के साई सुदर्शन के सिर। विराट कोहली 102 रनों के अंतर से चूक गए। वहीं, पर्पल कैप पर भी जीटी के ही गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने कब्जा जमाया। पिछले कुछ मैचों में कभी सूर्यकुमार यादव, कभी श्रेयस अय्यर तो कभी विराट कोहली ऑरेंज कैप की रेस में उभरते दिखाई दिए। लेकिन इनमें से कोई भी साई सुदर्शन के सिंहासन को हिला नहीं पाया। वहीं, गेंदबाजी में जोश हेजलवुड और अर्शदीप सिंह के पास थोड़े से मौके थे। लेकिन यह दोनों भी प्रसिद्ध कृष्णा को पीछे नहीं छोड़ पाए। बल्लेबाजी में सुदर्शन ने मारी बाजीबल्लेबाजी में साई सुदर्शन ने 15 मैचों में 75...