सराईकेला, मई 14 -- सरायकेला: हेंसल डांगरडीहा के साई सरस्वती इंग्लिश स्कूल के छात्रों ने सीबीएसई कक्षा 10वीं और 12वीं के बोर्ड परिणामों में एक बार फिर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। कक्षा 12वीं में सौम्या ज्योति जना ने 93% अंकों के साथ स्कूल का टॉपर बना। सौम्या ज्योति ने बायो साइंस से पढ़ाई की थी और अपने मेहनत और लगन से शिक्षकों का मान बढ़ाया। द्वितीय स्थान पर पूर्वी गुप्ता ने 90% अंक प्राप्त किए, जबकि तृतीय स्थान पर हर्ष कुमार को 88% अंक मिले। कक्षा 10वीं में मुस्कान शाह ने 92% अंकों के साथ सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया और स्कूल टॉपर बनी। द्वितीय स्थान पर खुशबू कुमारी ने 91.4% अंक प्राप्त किए, जबकि तृतीय स्थान पर गुनगुन कुमारी को 90.4% अंक मिले।विद्यालय के प्राचार्य रंजीत कुमार ने सभी छात्रों को हार्दिक बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की...