लखीसराय, अप्रैल 21 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। शहर के पुरानी बाजार चितरंजन रोड स्थित शिरडी साईं मंदिर का सातवां वार्षिकोत्सव का तीन दिवसीय धार्मिक समारोह के दुसरे दिन पूजा में डीप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा शामिल हुए। इस दौरान मंदिर में जयराम शर्मा के द्वारा उप मुख्यमंत्री को चादर व गुलदस्ता भेंट किया। इस दौश्रान संध्या में कथा वाचिका सरोज तिवारी के द्वारा साई कथा सुनाया गया। इससे पहले सबका मालिक एक, बाबा तेरे कृपा से सब काम हो रहा है..कि जयघोष के साथ साई भक्तों ने भक्तिभाव के साथ साईं दरबार में हाजरी लगाई और बाबा से आशीर्वाद लिया। वार्षिक पूजा के दूसरे दिन भी साईं भक्तों का मेला लगा रहा। सुबह में साईं मंदिर में साई भक्तों ने पूजा-आराधना की। इसके बाद आरती पूजन हुआ। इसमें काफी संख्या में महिलाएं शामिल हुई। आरती के बाद मंदिर में बुंदिया का प्र...