भभुआ, दिसम्बर 11 -- पेज चार की एक नजर खबर साई भक्तो ने दिव्य ज्योति व मशाल का दर्शन पूजन किया भभुआ,हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। देश के आंधप्रदेश राज्य के प्रशांति निलयम से चलकर विभिन्न राज्यो से होते हुए सत्य साई भगवान बाबा की दिव्य ज्योति एवं एकता मसाल कैमूर जिले के भभुआ शहर के वार्ड 18स्थित विंदा भवन पहुंचा। जहां श्रीसत्य साई संगठन के भक्तो द्वारा दिव्य ज्योति व मशाल का श्रद्धा से दर्शन पूजन कर आर्शिवाद लिया गया। भक्त शम्भु प्रसाद जायसवाल, सत्यम जायसवाल, मुनेश्वर सिंह, निर्मल कुमार मिश्रा,राम प्यारे सिंह,सोना कुमारी, विष्घावती देवी,हेमावती देवी, उर्मिला देवी,मलिक चन्द्र सहित कई उपस्थित थे। फोटो परिचय 11-भभुआ-05-शहर के वार्ड 18 विंदा भवन स्थित साई भक्तो द्वारा किया जा रहा दिव्य ज्योति व मशाल का दर्शन पूजन इस्कॉन मंदिर में अब हर रविवार सुबह होग...