काशीपुर, अक्टूबर 6 -- काशीपुर संवाददाता। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण और राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के द्वारा साई पब्लिक स्कूल में जन जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इसमें नशीली दवाओं के दुरुपयोग से पीड़ित व्यक्तियों के लिए कानूनी सेवाएं एवं नशा उन्मूलन के लिए कानूनी सेवाएं, नालसा योजना 2015 के बारे में बताया गया। सोमवार को कार्यक्रम की मुख्य अतिथि तहसील विधिक सेवा समिति की सचिव सृष्टि बनियाल ने बच्चों को नशीली वस्तुओं के दुष्प्रभावों के बारे में बताया और उनके प्रश्नों का जवाब दिया। शिविर में छात्र-छात्राएं और शिक्षक समेत करीब 280 लोग शामिल रहे। उनको विषय से संबंधित जानकारी दी गई। वक्ताओं ने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की निशुल्क कानूनी सहायता योजनाओं, नालसा टोल फ्री नंबर 15100, उत्तराखंड पुलिस के महिला सुरक्षा ऐप 'गौरा शक्ति, लीगल एड क्लीनि...