चक्रधरपुर, जुलाई 10 -- चक्रधरपुर।चक्रधरपुर शीतला मंदिर के पास स्थित साईं देवस्थान में गुरुवार को गुरु पूर्णिमा महोत्सव का आयोजन हुआ। जहां सुबह 6 बजे काकड़ आरती, साढ़े आठ बजे गणेश पूजा, घट स्थापना, नवग्रह पूजा, दत्तत्रेय हवन, गायत्री हवन, दुर्गा हवन एवं लक्ष्मी हवन हुआ। जबकि सुबह 10 बजे सत्यनारायण भगवान की कथा, 11 बजे बाबा का अभिषेक, दोपहर 12 बजे मध्याह्न आरती हुआ। जबकि दोपहर साढ़े 12 से साढ़े तीन बजे तक महा प्रसाद का वितरण किया गया। जबकि संध्या 4 बजे से पालकी यात्रा निकली जाएगी। संध्या साढ़े 6 बजे आरती एवं मंदिर प्रांगण में भजन कार्यक्रम का आयोजन होगा। जहां जमशेदपुर से सनानत दीप एवं ग्रुप द्वारा भजन प्रस्तुत किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...