काशीपुर, अगस्त 24 -- काशीपुर। भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) और पुलिस विभाग की ओर से फिट इंडिया के तहत साइकिल रैली का आयोजन किया गया। रविवार को कोतवाली में आयोजित रैली का शुभारंभ एसएसआई अनिल जोशी ने झंडी दिखाकर किया। रैली कोतवाली से प्रारंभ होकर मेन बाजार, नगर निगम होते हुए वापस कोतवाली में संपन्न हुई। वहां पर साई केंद्र प्रभारी नीरज कुमार कोच ओमप्रकाश सिंह, वेटलिफ्टिंग कोच पवन शर्मा समेत पुलिस कर्मी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...