महाराजगंज, नवम्बर 16 -- महराजगंज, वरिष्ठ संवाददाता। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय से सम्बद्ध स्पोर्ट्स अथॉरिटी आफ इंडिया के मिशन खेलो इंडिया के तत्वावधान और एथलेटिक्स फेडरेशन आफ इंडिया के समन्वयन से जिला एथलेटिक्स संघ महराजगंज अस्मिता महिला एथलेटिक्स लीग का आयोजन करेगा। स्थानीय स्टेडियम में आगामी 24 नवंबर को यह आयोजन होगा। जिला एथलेटिक्स संघ के सचिव अमित कुमार तिवारी ने बताया कि अस्मिता लीग का आयोजन स्पोर्ट्स अथॉरिटी आफ इंडिया (साई) करती आ रही है। इस बार इसे एथलेटिक्स फेडरेशन आफ इंडिया के समन्वयन से देश के 300 जिलों में वहां के जिला एथलेटिक्स संघों के माध्यम से किया जा रहा है। प्रतियोगता में 12 वर्ष से लेकर 16 वर्ष तक की महिला खिलाड़ी भाग ले सकतीं हैं, जिनको दो ग्रुपों अण्डर 14 और अण्डर 16 आयु वर्ग में प्रतिभाग करना होगा। इस एक दिवसीय अ...