चतरा, दिसम्बर 9 -- इटखोरी प्रतिनिधि राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम के 150 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में सोमवार को साई इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में जयंती मनाई गई । बंदेमातरम का गायन में शिक्षकों और छात्र-छात्राओं ने सामूहिक रूप से भाग लिया। प्रार्थना के समय राष्ट्रीय गीत का गायन कर देशभक्ति और एकता का संदेश दिया गया। इस अवसर पर छात्रों को विद्यालय के प्रचार्य एचजी तिवारी ने वंदे मातरम की ऐतिहासिक और सांस्कृतिक महत्ता के बारे में विस्तृत जानकारी भी दी । उन्होंने छात्र-छात्राओं को बताया गया कि राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम की रचना बंकिम चंद्र चटर्जी ने आज से डेढ़ सौ वर्ष पूर्व 7 नवंबर 1875 को की थी। इस मौके पर सभी शिक्षक शिक्षिका भी उपस्थित थे ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...