चतरा, सितम्बर 13 -- इटखोरी निज प्रतिनिधि साई इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में अग्निशमन विभाग के कर्मियों द्वारा बच्चों को अग्नि सुरक्षा का प्रशिक्षण दिया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रिंसिपल एचजी तिवारी ने की। अग्निशमन कर्मियों ने बच्चों को आग से बचाव और रोकथाम के बारे में बताया। अग्निशमन सेवा के तहत कर्मियों ने स्कूली बच्चों को आग लग जाने पर क्या करे या फिर क्या नहीं करे। इसके बारे में घूम-घूम कर जानकारी दी। प्रिंसिपल एचजी तिवारी ने बताया कि घर में अग्नि बुझाने का यंत्र जरूर रखे और इसका उपयोग करें। घर मे बिजली का क्षतिग्रस्त तार, ढीले प्लग और अधिक लोड वाले सर्किट से सावधान रहें। जरूरत पड़ने पर अग्निशमन विभाग को सूचित करें। इस मौके पर विद्यालय के बच्चे व शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ ...