जमुई, जनवरी 4 -- जमुई, एक प्रतिनिधि पर्यावरण संरक्षण और जन-जागरूकता को लेकर निरंतर सक्रिय संस्था साईिकल यात्रा एक विचार, जमुई द्वारा रविवार को अपनी 522वीं रविवारीय साईिकल यात्रा का सफल आयोजन किया गया। यह यात्रा जमुई श्री कृष्ण सिंह स्टेडियम से निकलकर खैरा प्रखंड के बाघाखार ग्राम पहुंची। जहाँ संस्था के सदस्यों ने साईिकल के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण, स्वच्छता और हरियाली का संदेश देते हुए निजी जमीन पर पौधारोपण किया गया। यात्रा के दौरान सदस्य राहुल राठौर ने लोगों को सर्दी के मौसम में फूलों एवं पौधों के पौधारोपण के महत्व के बारे में जागरूक किया। उनके द्वारा बताया कि यह मौसम पौधारोपण के लिए अत्यंत अनुकूल है, जिससे पौधे तेजी से विकसित होते हैं और पर्यावरण को स्वच्छ व सुंदर बनाने में सहायक होते हैं। मौके पर उपस्थित शैलेश कुमार और राजीव रंजन कुमा...