हरिद्वार, मार्च 4 -- साइबर ठगों ने दो लोगों से 5.92 लाख रुपये की ठगी कर ली। साइबर पुलिस सेल ने तत्परता से कार्रवाई कर करीब 2.78 लाख रुपये की रकम वापस दिला दी। साइबर पुलिस बाकी रकम को भी जल्द बरामद करने का प्रयास कर रही है। शेयर मार्केट में निवेश के लिए प्रमाणिक स्टॉक्स में तुरंत लाभ कमाने के लिए शेयर मार्केट में निवेश करवाकर साइबर ठगों ने एक पीड़ित से 3,30,000 रुपये ठग लिए थे। पीडि़त के शिकायत दर्ज कराने पर साइबर सेल ने इसकी जांच शुरू की। सेल ने जिन खातों में ठगी गयी रकम ट्रांसफर की गयी थी, उन्हें सीज कर पीड़ित के 79,000 रुपये वापस दिला दिए। बाकी रकम को भी जल्द बरामद करने के लिए साइबर सेल प्रयास कर रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...